प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) इटली (G7 Summit 2024 Italy) को शुक्रिया कह नई दिल्ली (Delhi) के लिए रवाना हो चुके है. 50वें G7 समिट (G7 Summit 2024) में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इटली पहुंचे थे. PM ने शुक्रवार को इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी (Giorgia Meloni) के अलावा, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) , ब्रिटेन के PM ऋषि सुनक (Rishi Sunak) और वैटिकन सिटी के प्रमुख पोप फ्रांसिस से भी मिले. समिट में मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के बीच भी मुलाकात हुई। दोनों नेता गले लगे. इसके बाद द्विपक्षीय बैठक भी हुई.
#pmmodi #giorgiameloni #g7summit
G7 Summit 2024 Italy, PM Modi, Giorgia Meloni, PM Modi remarks in G7 Summit, G7 Summit 2024 modi speech, Emmanuel Macron, jo biden, Rishi Sunak in G7 Summit, pm meeting with Giorgia Meloni, melodi, what is G7, G7 समिट, पीएम मोदी, जी-7 समिट, जॉर्जिया मेलोनी, इमैनुएल मैक्रों, ऋषि सुनक, PM Modi latest news, Oneindia Hindi,Oneindia Hindi News,वनइंडिया हिंदी न्यूज़
~PR.270~GR.318~GR.105~GR.123~